Sikar: 2 बच्चों के पिता ने दे दी जान, 48 लाख देने के बाद भी सूदखोर कर रहे थे परेशान, वृद्ध पिता का रो-रोकर बुरा हाल
Youth Died In Terror Of Moneylenders: पीड़ित के पिता ने बेटे के आत्महत्या प्रकरण में कोतवाली थाना में आरोपी सूदखोरों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। पिता ने सूदखोरों पर अपने बेटे को परेशान करने का आरोप लगाया है।
Finance Employee Suicide Case: सीकर जिले में सूदखोरी और सट्टे का कारोबार इस कदर फल-फूल रहा है कि सूदखोरों के आतंक और भय से पीड़ित आत्महत्या तक कर रहे हैं। शहर में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, पोलो ग्राउंड क्षेत्र के युवक ने सूदखोरों के आतंक से भयभीत होकर फांसी लगाकर जान दे दी थी।
पीड़ित के पिता ने बेटे के आत्महत्या प्रकरण में कोतवाली थाना में आरोपी सूदखोरों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। पिता ने सूदखोरों पर अपने बेटे को परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कर रही है।
पवन कुमार शर्मा ने परिवाद देकर बताया कि उनके बेटे राहुल शर्मा को लंबे समय से सूदखोरों के द्वारा मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा था। इसके चलते वह डिप्रेशन में आ चुका था।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह सूदखोरों को करीब 48 लाख रुपए दे चुके हैं। इसके बावजूद भी उनके बेटे को परेशान किया जा रहा था। पीड़ित पवन कुमार ने आरोप लगाया कि पंकज, तेजपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह , अनुराग और विनोद उनके राहुल को परेशान करते थे और लगातार धमकियां दे रहे थे। उनका कहना है कि आत्महत्या करने से पहले उसके मोबाइल पर कोई कॉल भी आया हुआ था। इन लोगों ने राहुल को मानसिक रूप से परेशान किया। इसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
जानकारी के अनुसार मृतक राहुल फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। इसके साथ ही सुबह अखबार बांटने का भी काम करता था। सुसाइड वाले दिन भी वह सुबह अखबार बांटकर घर पर आया था। मृतक के दो बच्चे हैं और परिवार की आर्थिक हालत खराब है।
Hindi News / Sikar / Sikar: 2 बच्चों के पिता ने दे दी जान, 48 लाख देने के बाद भी सूदखोर कर रहे थे परेशान, वृद्ध पिता का रो-रोकर बुरा हाल