जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं जिले की रहने वाली 32 वर्षीय लड़की अपने परिवार के साथ सीकर जिले के एक गांव में स्थित फार्म हाउस पर काम करने आई थी। लड़की ने आरोप लगाया है कि 31 जुलाई को जब वह फार्म हाउस में अकेली थी, तभी मालिक महेश ओला ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया।
मारने की धमकी भी दी
घटना के बाद आरोपी ने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया, तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। घबराई हुई पीड़िता ने यह बात अपने परिवार को बताई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और महेश ओला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने की घटना स्थल की जांच
पुलिस ने फार्म हाउस पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच की और वहां से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
महिला सुरक्षा पर सवाल
यह मामला एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। नौकरी के नाम पर महिलाओं को बहला-फुसलाकर इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।