Shravasti News:
श्रावस्ती जिले के हरदत्तनगर गिरन्ट थाना के गांव जब्दी का रहने वाला सैफुद्दीन अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला था। लेकिन उसने रास्ते में एक बाग में ले जाकर पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर पास बह रही नहर में फेंक दिया। शरीर के अवशेष भाग को आग के हवाले कर दिया। मृतका के भाई सलाहुद्दीन ने अपनी बहन के पास फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। बहन के घर आया तो पता चला कि उसका बहनोई उसकी बहन को लेकर लखनऊ चला गया है। लेकिन शाम को जब उसका बहनोई क्षेत्र में टहलता दिखाई दिया। तो उसे कुछ अनहोनी की आशंका सताने लगी।
दो दिनों तक पुलिस को किया गुमराह फिर गुनाह किया काबुल
घरवालों को शक हुआ तो मंगलवार को सलाहुद्दीन ने अपनी बहन की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने जब महिला की तलाश शुरू की तो पुलिस के हाथों उसका पति सैफ़ुद्दीन लगा। सैफ़ुद्दीन पुलिस को दो दिनों तक गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सैफ़ुद्दीन ने अपना गुनाह कुबूल किया।
पति की निशान देही पर पुलिस ने महिला का जला हुआ हाथ किया बरामद
पुलिस ने मृतका का जला हुआ हाथ बरामद किया है। आरोपी को लेकर पुलिस उस बाग में पहुंची में जहां आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। वहां से पुलिस को मृतका सबीना का एक हाथ जला हुआ मिला। इसका घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी सैफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। Gonda: ट्रक का टायर फटने से रिम का छल्ला निकलकर महिला को लगा एक हाथ कटकर हुआ अलग चेहरा भी जख्मी, लखनऊ रेफर
एसपी बोले- आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में एसपी घनश्याम चौरसिया का कहना है कि अपनी पत्नी की हत्या करने वाला सैफुद्दीन पुलिस की गिरफ्त में है। सैफुद्दीन ने पहले अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े किए। फिर उसको जलकर राख कर दिया। जिसका जला हुआ कुछ हिस्सा मौके पर मिला है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।