scriptहैदराबाद के चारमीनार के पास लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत, PM मोदी ने घटना पर दुख जताया | massive fire broke out in building near Charminar in Hyderabad, 17 killed | Patrika News
राष्ट्रीय

हैदराबाद के चारमीनार के पास लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत, PM मोदी ने घटना पर दुख जताया

Hyderabad Fire Incident: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार इलाके में एक बिल्डिंग में रविवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई।

हैदराबाद तेलंगानाMay 18, 2025 / 01:27 pm

Shaitan Prajapat

Photo source- video screen shot

Hyderabad Fire Incident: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही 11 दमकल गाड़ियां पहुंच पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलजार हाउस घटना पर दुख जताया और अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

तीनी मंजिला इमारत के भूतल पर लगी थी भीषण आग

एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने मीडिया को बताया कि करीब नौ लोग झुलस गए और बाकी की मौत दम घुटने से हुई। चारमीनार के पास एक आभूषण की दुकान में आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, आग तीन मंजिला इमारत के भूतल पर लगी, जिसमें आभूषण की दुकान थी।

पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा है कि आग में लोगों की मौत से वह बहुत दुखी हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया गया है।

इस घटना से बेहद स्तब्ध और दुखी हूं- टी रामा राव

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने लिखा, बेहद स्तब्ध और दुखी हूं!! पुराने शहर में गुलजार हाउस में आग लगने की घटना के बारे में जो विवरण सामने आ रहे हैं, वे बहुत दुखद हैं। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि इस आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।

मृतकों के नाम

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान हो गई है।
—राजेंद्र कुमार (67)
—अभिषेक मोदी (30)
—सुमित्रा (65)
—मुन्नीबाई (72)
—आरुषि जैन (17)
—शीतल जैन (37)
—इराज (2)
—अरशदी गुप्ता (7)
—रजनी अग्रवाल
—आन्या मोदी
—पंकज मोदी
—वर्षा मोदी
—इद्दिकी मोदी
—ऋषभ
—प्रथम अग्रवाल
—प्रांशु अगरवा
यह भी पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर: जहां ज्यादा जरूरी, वहां सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज ही नहीं रही सरकार!

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दावा किया कि आग लगने की घटनाओं में इसलिए वृद्धि हुई क्योंकि दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर देर से पहुंचीं। हालांकि, वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं।

Hindi News / National News / हैदराबाद के चारमीनार के पास लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत, PM मोदी ने घटना पर दुख जताया

ट्रेंडिंग वीडियो