मंगलसूत्र बांधने के कुछ समय बाद हुई मौत
गौरतलब है कि बागलकोट जिले के जामखंडी कस्बे में मंगलसूत्र बांधने के कुछ समय बाद ही शादी के मंडप में दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मंगलसूत्र बांधने के कुछ समय बाद दूल्हा बेहोश हो गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ समय बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हे की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
परिवार में मचा कोहराम
दूल्हे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद सभी लोग हैरान है। किसी को समझ नहीं आ रहा था ऐसे कैसे और क्यों हुआ।
सीने में हुआ दर्द
शादी समारोह में मौजूद लोगों के मुताबिक मंगलसूत्र बांधने के बाद अचानक दूल्हे के सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। बाद में उसके परिजन उसे एक निजी अस्पलात में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।