ट्रंप करेंगे पुतिन और ज़ेलेन्स्की से बात
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) से बात करेंगे। ट्रंप ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे वह पुतिन से फोन पर बात करेंगे। इस बातचीत का विषय रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकना और व्यापार रहेगा। पुतिन से बात करने के बाद ट्रंप, ज़ेलेन्स्की से बात करेंगे। इसके साथ ही वह नाटो के कई सदस्यों से भी बात करेंगे। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि सोमवार का दिन काफी प्रोडक्टिव होगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि युद्धविराम होगा और दोनों देशों के बीच युद्ध का अंत होगा। इसके साथ ही ट्रंप ने यह कामना भी की कि भगवान हम सबका भला करें। युद्ध-विराम के लिए सीधी बातचीत ज़रूरी
भले ही ट्रंप, पुतिन और ज़ेलेन्स्की से बात करने वाले हैं, पर युद्ध-विराम के लिए इतना काफी नहीं है। रूस और यूक्रेन के बीच अगर युद्ध खत्म करना है, तो इसके लिए पुतिन और ज़ेलेन्स्की के बीच सीधी बातचीत ज़रूरी है।