विजयपुर में फोटोग्राफी का काम करने वाले बृजराय बंसल निवासी इमली चौराहा विजयपुर के पुत्र रोहित राय बंसल दिल्ली रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे और जब मंगलवार को यूपीएससी 2024 मुय परीक्षा परिणाम जारी हुआ तो उनका और उनके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने 486 वीं रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़े –
एमपी में भीषण सड़क हादसे, तेज रफ्तार वाहन ने ले ली युवक की जान सफलता के लिए गहन अध्ययन जरूरी
यूपीएससी में 486वीं रैंक हासिल कर सफल होने वाले रोहित राय बंसल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी बहन और भाई को दिया है। रोहित का कहना है कि सफलता के लिए पहले अपना लक्ष्य तय करना जरूरी है, फिर उसके लिए गहन अध्ययन किया जाए तो सफलता निश्चित मिलती है।
चौथे प्रयास में सफलता
बृजराज बंसल के तीन पुत्र-पुत्रियों में सबसे छोटे रोहित राय बंसल ने चौथे प्रयास में यूपीएससी क्रेक की है। उन्होंने तीन साल घर पर रहकर तैयारी और तीन परीक्षाएं भी दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद चौथी परीक्षा के लिए दिल्ली पहुंचे और वहां तैयारी की और चौथे प्रयास में सफलता हासिल की। परिणाम आने के बाद मंगलवार को उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।