scriptफोटोग्राफर के बेटे ने लहराया UPSC परीक्षा में परचम, 486वीं रैंक लाकर बना IFS अधिकारी | Photographer son Rohit Rai Bansal became IFS officer by getting 486th rank in UPSC exam | Patrika News
श्योपुर

फोटोग्राफर के बेटे ने लहराया UPSC परीक्षा में परचम, 486वीं रैंक लाकर बना IFS अधिकारी

UPSC exam: एमपी के विजयपुर में फोटोग्राफी करने वाले बृजराय बंसल के बेटे रोहित राय बंसल ने यूपीएससी 2024 परीक्षा में 486वीं रैंक हासिल कर सफलता पाई है। वह अब भारतीय विदेश सेवा (IFS) में चयनित होंगे।

श्योपुरApr 23, 2025 / 04:39 pm

Akash Dewani

Photographer son Rohit Rai Bansal became IFS officer by getting 486th rank in UPSC exam
UPSC exam: कहते हैं कि जहां चाह होती है, वहां राह होती है…. कुछ इसी थीम पर आगे बढ़ते हुए श्योपुर जिले के विजयपुर के फोटोग्राफर के बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी 2024 मुय परीक्षा के परिणाम में विजयपुर के छात्र रोहित बंसल ने 486वीं रैंक हासिल की है। लिहाजा उनका चयन आइएफएस (विदेश सेवा) में होगा। रोहित की सफलता से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे विजयपुर में खुशी का माहौल है।
विजयपुर में फोटोग्राफी का काम करने वाले बृजराय बंसल निवासी इमली चौराहा विजयपुर के पुत्र रोहित राय बंसल दिल्ली रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे और जब मंगलवार को यूपीएससी 2024 मुय परीक्षा परिणाम जारी हुआ तो उनका और उनके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने 486 वीं रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़े – एमपी में भीषण सड़क हादसे, तेज रफ्तार वाहन ने ले ली युवक की जान

सफलता के लिए गहन अध्ययन जरूरी

यूपीएससी में 486वीं रैंक हासिल कर सफल होने वाले रोहित राय बंसल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी बहन और भाई को दिया है। रोहित का कहना है कि सफलता के लिए पहले अपना लक्ष्य तय करना जरूरी है, फिर उसके लिए गहन अध्ययन किया जाए तो सफलता निश्चित मिलती है।

चौथे प्रयास में सफलता

बृजराज बंसल के तीन पुत्र-पुत्रियों में सबसे छोटे रोहित राय बंसल ने चौथे प्रयास में यूपीएससी क्रेक की है। उन्होंने तीन साल घर पर रहकर तैयारी और तीन परीक्षाएं भी दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद चौथी परीक्षा के लिए दिल्ली पहुंचे और वहां तैयारी की और चौथे प्रयास में सफलता हासिल की। परिणाम आने के बाद मंगलवार को उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।

Hindi News / Sheopur / फोटोग्राफर के बेटे ने लहराया UPSC परीक्षा में परचम, 486वीं रैंक लाकर बना IFS अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो