जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत छूदा का है। यहां पर राजेश सिंह कंवर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़ित ने बताया था कि उसके पिता की मृत्यु हो जाने के बाद संबल योजना के तहत 2 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। स्वीकृत राशि को उसके मां के खाते में ट्रांसफर करने की एवज में रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता की ओर से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। साथ ही पीएम आवास योजना के अंतर्गत समग्र आईडी के लिए 3500 रुपए मांगे की।
लोकायुक्त ने शिकायत सही पाए जाने के बाद 25 अप्रैल को टीम गठित करके शुक्रवार को रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता को उसके घर पर ही रिश्वत की पहली किस्त के 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।