scriptMann Ki Baat: देश का खौल रहा खून…दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले PM मोदी | Mann Ki Baat: culprits of Pahalgam attack will not be spared, victims will get justice said PM Modi | Patrika News
राष्ट्रीय

Mann Ki Baat: देश का खौल रहा खून…दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले PM मोदी

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा, जब मैं आपसे मन की बात कर रहा हूं, तो मेरे मन में गहरी पीड़ा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तस्वीरों ने हर भारतीय का खून खौला दिया है।

भारतApr 27, 2025 / 11:49 am

Shaitan Prajapat

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले का जिक्र करते हुए गहरी पीड़ा व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले ने देश के हर नागरिक को आहत किया है और आतंक के आकाओं की हताशा और कायरता को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आ रही, इसलिए इस तरह की बड़ी साजिशें रची जा रही हैं।

हर भारतीय का खोल रहा खून

पीएम मोदी ने कहा, “जब मैं आपसे मन की बात कर रहा हूं, तो मेरे मन में गहरी पीड़ा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तस्वीरों ने हर भारतीय का खून खौला दिया है।” उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है।

‘पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा’

प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हर भारतीय, चाहे वह किसी भी राज्य या भाषा का हो, पीड़ितों के दर्द को महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद दुनियाभर से संवेदनाएं मिल रही हैं और ग्लोबल लीडर्स ने भी भारत के साथ अपनी एकजुटता जताई है।

कुछ लोगों को रास नहीं आ रही कश्मीर की तरक्की

पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में जब शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में vibrancy थी, निर्माण कार्य तेजी से हो रहे थे, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था और पर्यटन क्षेत्र में रिकॉर्ड वृद्धि देखी जा रही थी, तब देश के दुश्मनों को यह तरक्की रास नहीं आई। आतंकियों ने कश्मीर को फिर से तबाह करने के उद्देश्य से इस भयावह हमले को अंजाम दिया।

दोषियों को सख्त सजा मिलेगी

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को और मजबूत करेगा। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी और उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी को तरसेगा, सिंधु जल संधि खत्म करने का प्लान तैयार: अमित शाह की बैठक में बड़ा फैसला


पहलगाम हमले में 22 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। इस हमले को पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। भारत ने इस घटना के बाद पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Hindi News / National News / Mann Ki Baat: देश का खौल रहा खून…दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले PM मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो