script246 रेल कर्मचारी व उनके परिजनों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, 8 बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन | Patrika News
शहडोल

246 रेल कर्मचारी व उनके परिजनों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, 8 बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन

रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारी शिकायत निवारण एवं बहुद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

शहडोलApr 27, 2025 / 11:58 am

Ramashankar mishra

शहडोल. रेलवे कर्मचारियों के हितों, उन्हें स्वस्थ कार्यालयीन वातावरण प्रदान करने, उनकी शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण तथा उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नियमित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारी शिकायत निवारण एवं बहुद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशयनों द्वारा जांच की गई। शिविर में क्षेत्र के विभिन्न विभागों के लगभग 246 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। साथ ही 67 कर्मचारियों को टिटनेस के टीके लगाए गए व 8 बच्चों का वेक्सीनेशन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों के रक्तचाप, मधुमेह, हाइट व वेट जांच के साथ ही विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई तथा दवाइयां उपलब्ध कराई गई। डाक्टरों की टीम ने विभिन्न बीमारियों के लक्षण, प्रकार, इससे होने वाली हानि तथा परहेज करने के अलावा अन्य स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां भी दी गई।

शिकायत निवारण शिविर में 7 कर्मचारियों ने शिकायतें दर्ज कराई। इन शिकायतों पर विचार विमर्श कर कुछ शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। शेष शिकायतों का निराकरण रेलवे बोर्ड के गाइड लाइन के तहत अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया गया। शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमित प्रकाश, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमीत टोपनो, डीएनबी डॉ यश मौर्य, डॉ अंशिका, डॉ आदित्य द्विवेदी, फिजीशियन डॉ अंबिका गुप्ता तथा कार्मिक एवं चिकित्सा विभाग के निरीक्षकों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।

Hindi News / Shahdol / 246 रेल कर्मचारी व उनके परिजनों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, 8 बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन

ट्रेंडिंग वीडियो