रैली का समापन कान्हीवाड़ा के बस स्टैंड पर हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिवनी संभाग के कार्यपालन यंत्री सुभाष राय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि मांगों पर शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। सुरक्षा के मद्देनजर केवलारी एसडीओपी, कान्हीवाड़ा थाना का बल व नगर निरीक्षक, सिवनी तहसीलदार अपने पूरे अमले के साथ तैनात रहे। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सतर्क स्थिति में रखा गया था। इस दौरान सिवनी-मंडला रोड पर कुछ देर के लिए चक्का जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, वाहनों की लंबी कतार लग गईं।
स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों ने हमें ज्ञापन दिया है। कुछ लोगों की शिकायतें हैं, कि बिल अधिक आ रहा है। शिकायतों की जांच के लिए चेक मीटर लगवाए जाएंगे। कई लोगों के पुराने मीटर बंद थे, इसलिए कम बिल आ रहा था, अब स्मार्ट मीटर लगने से उनके खपत के बराबर बिल आ रहे हैं, इसलिए लोग इसका विरोध कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर नहीं निकालेंगे, बल्कि जो शेष हैं, उन उपभोक्ताओं के भी स्मार्ट मीटर लगेंगे।
सुभाष राय, कार्यपालन यंत्री विद्युत, संभाग सिवनी