
सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं। पांचों ने मुंह पर रूमाल बांध रखी है। जिससे उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा। जिस इलाके में घटना हुई है, वहां से कोलगवां थाना की दूरी लगभग 200-300 मीटर है। शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इधर, एसपी आशुतोष गुप्ता ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की है। जो कि शहर में छापेमारी कर रही है।
