
लखनवाड़ा थाना पहुंची मातृधाम-कातलबोड़ी गांव की महिलाओं ने कहा कि हमारे गांव में अवैध शराब बिक रही है, गांव के लोग शराब पीकर माहौल बिगाड़ रहे हैं। गांव में अवैध शराब बिक्री को बंद कराओ या हम कलेक्ट्रेट में जाकर प्रदर्शन करेंगे। बताया कि थाना लखनवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत जमुनिया एवं कातलबोड़ी क्षेत्र में अवैध शराब कई वर्षों से बिक रही है। शराब बिक्री पर रोक लगाने कई बार पुलिस और आबकारी को लिखित और मौखिक शिकायत दी जा चुकी है। इतना ही नहीं ग्राम सुरक्षा समिति के माध्यम से भी थाना प्रभारी को अवगत कराया गया। तब पुलिस ने कार्रवाई भी की, लेकिन कुछ दिन बाद फिर गांव में शराब बिकने लगी।
बताया कि छिंदवाड़ा-सिवनी मुख्य मार्ग पर चौराहे की दुकानों पर बेखौफ होकर शराब बेची जा रही है। यहां आए दिन विवाद, मार-पीट की घटना हो रही है। यहां के बिगड़ते माहौल से तंग आकर मातृधाम कातलबोड़ी पंचायत की 25-30 महिलाओं का समूह थाना लखनवाड़ा पहुंच गया और शराब बेचने वाले 6 लोगों के नाम भी बताए।
थाना में मौजूद पुलिस अधिकारी से महिलाओं ने बार-बार आग्रह कर कहा कि मातृधाम कातलबोड़ी क्षेत्र के दायरे में किसी भी चौक-चौराहे, दुकान पर अवैध शराब बिक्री नहीं होनी चाहिए। अगर आगे से कोई भी व्यक्ति द्वारा इस क्षेत्र में शराब बेचते हुए पाया जाएगा तो उसकी एवं पुलिस की शिकायत उच्च अधिकारियों तक की जाएगी। पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि क्षेत्र में कहीं भी शराब नहीं बिकेगी एवं बेचने वालों पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है –
कातलबोड़ी गांव क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर महिलाएं थाना आई थीं। उन्होंने शराबबंदी की मांग की है। जल्द गांव में शराब बेचने वाले के ठिकाने पर जाकर कार्रवाई की जाएगी।