Accident: घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को ऑटो ने कुचला, मौत
घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया।
सिवनी. कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है। घर के बाहर खेल रहे एक डेढ़ साल के बच्चे को ऑटो ने कुचल दिया और फरार हो गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार हड्डी गोदाम स्थित केजीएन कॉलोनी आरिफ खान परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार दोपहर उनका डेढ़ वर्षीय बेटा रोहान घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक ऑटो बच्चे को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना के बाद ऑटो चालक वहां से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Hindi News / Seoni / Accident: घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को ऑटो ने कुचला, मौत