दरअसल, जनता को राहत देने के लिए मार्च महीने कंट्रोल रुम बनाया गया था। ताकि शिकायतों का निराकरण हो सके। अभी अभी तक 217 हैंडपंप खराब होने की शिकायत आई है, जिसमें पीएचइ अमले ने 209 का मौके पर पहुंचकर मेंटेनेंस कार्य कर उनको चालू किया है।
2200 से ज्यादा हैंडपंप खराब
आष्टा विकासखंड की बात करें तो पीएचई की करीब 2200 से अधिक हैंडपंप खराब पड़े हैं। जिसमें वॉटर लेवल काफी नीचे पहुंच गया है। कुछ में बहुत ज्यादा समय लग जाता है। फिर भी बूंद-बूंद पानी गिरता है।