सम्भावित बाढ़ प्रभावित लोगों के विस्थापन के लिए स्कूल गए थे। वहां कक्षा कक्षों की दीवारों पर गुटखा पीक मिली। साफ करने के निर्देश दिए हैं। रामजीलाल मीना, तहसीलदार, मलारना डूंगर
भारती गुप्ता, प्रधानाचार्य, राउमावि मलारना स्टेशन
तहसीलदार रामजीलाल मीना बनास नदी में कीर-धोबी ढाणी कांटड़ा से सम्भावित बाढ़ प्रभावित लोगों के विस्थापन के लिए विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां कक्षा कक्षों की दीवारों पर गुटखा पीक देखा तो तमतमा गए।
सवाई माधोपुर•Aug 01, 2025 / 05:21 pm•
Kamlesh Sharma
कक्षा कक्ष में गुटखा पीक दिखाते तहसीलदार। फोटो पत्रिका
Hindi News / Sawai Madhopur / कक्षा कक्ष में गुटखा पीक देख तमतमाए तहसीलदार, प्रधानाचार्या बोली- बच्चे मानते नहीं