scriptSawai Madhopur: भारी बारिश का दौर थमने के बाद गिरा नदियों का जलस्तर, 2 दिन से बंद भाड़ौती-मथुरा हाइवे खुला | After the heavy rains stopped in Rajasthan, the water level of the rivers started falling, traffic started on Bhadauli-Mathura Mega Highway | Patrika News
सवाई माधोपुर

Sawai Madhopur: भारी बारिश का दौर थमने के बाद गिरा नदियों का जलस्तर, 2 दिन से बंद भाड़ौती-मथुरा हाइवे खुला

Sawai Madhopur News: भारी बारिश का दौर थमने के साथ ही सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में बहने वाली नदियों का जलस्तर गिरने लगा।

सवाई माधोपुरAug 02, 2025 / 03:03 pm

Anil Prajapat

Bhadauti-Mathura-Mega-Highway

भाड़ौती-मथुरा मेगा हाइवे पर बहतेड़ मोरेल में निकलते वाहन। फोटो: पत्रिका

सवाई माधोपुर। भारी बारिश का दौर थमने के साथ ही सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में बहने वाली नदियों का जलस्तर गिरने लगा। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। दो दिन से बंद भाड़ौती-मथुरा मेगा हाइवे पर शुक्रवार को मोरेल नदी में पानी का बहाव कम होने पर आवागमन शुरू कर दिया।
उधर, मलारना स्टेशन रोड पर भी दोपहर बाद भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। इस दौरान दो पहिया वाहन चालक भी जान जोखिम में डाल कर निकलते रहे। कुछ लोग बाइक बंद कर पैदल निकालते देखे गए। बाइक निकालने के दौरान इमरान नामक एक युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर बहने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद युवाओं ने पकड़ लिया। हालांकि मोबाइल फोन पानी में बह गया।
Bhadauti-Mathura Mega Highway
निगोह नदी में जान जोखिम में डाल बाइक निकलते लोग।

गंगापुरसिटी-सवाईमाधोपुर सड़क मार्ग पर दौड़ने लगे वाहन

गंगापुरसिटी से सवाईमाधोपुर जाने वाला सड़क मार्ग अब फिर से शुरू हो गया है। यहां मोरेल नदी में पानी के तेज बहाव से तीन दिन से रास्ता अवरुद्ध था, जो शुक्रवार से शुरू हो गया। यहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को नदी के तेज बहाव को देखते हुए पुलिया पर अवरोधक लगाकर इस मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया था।
शुक्रवार को तहसीलदार राकेश कुमार मीणा, थानाधिकारी यशपाल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने रिडकोर कार्मिकों व जेसीबी से अवरोधकों को हटवाया। अवरोधक हटते ही पानी तेजी से पाइपों में होकर निकलने लगा व पुलिया के ऊपर का पानी उतर जाने से आवागमन सुचारू हो गया।
Gangapur City-Sawai Madhopur road
मोरेल नदी पुलिया में फंसे अवरोधकों को हटाते कार्मिक।

बनास नदी का जलस्तर हुआ कम

बनास नदी में जलस्तर कम हुआ, लेकिन ओलवाड़ा रपट पर पानी की अधिकता के चलते यातायात बंद रहा। पटवारी प्रेमराज गुर्जर ने बताया कि जलस्तर कम होने से टापू बने कांटड़ा में बसे लोगों ने राहत की सांस ली।

Hindi News / Sawai Madhopur / Sawai Madhopur: भारी बारिश का दौर थमने के बाद गिरा नदियों का जलस्तर, 2 दिन से बंद भाड़ौती-मथुरा हाइवे खुला

ट्रेंडिंग वीडियो