प्रियंका गांधी ने सांसदों के साथ किया था प्रदर्शन
मिंटा देवी का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्षी सांसदों ने दिल्ली में इस मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में सांसदों ने मिंटा देवी का नाम और फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर विरोध जताया, जिन पर 124 नॉट आउट लिखा हुआ था। विपक्ष ने इसे चुनाव आयोग की गंभीर लापरवाही और मतदाता सूची में गड़बड़ी बताया।
मिंटा देवी के पास पहुंचे अफसर, उम्र ठीक की गई
सिवान जिले के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता मिंटा देवी के मामले ने सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में खासा ध्यान खींचा है। जिला प्रशासन का कहना है कि मिंटा देवी से संपर्क कर लिया गया था और गड़बड़ी सामने आने से पहले ही सुधार की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। प्रशासन के अनुसार, यह गलती बूथ-लेवल एन्यूमरेशन के दौरान हुई और अब सही उम्र दर्ज कर दी गई है।
1.6 लाख बूथ लेवल एजेंट की सूची आई पार्टियों की तरफ से
उधर, 1 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय और राज्य स्तर की राजनीतिक पार्टियों ने अब तक 1,60,813 बीएलए (Booth Level Agents) की सूची जमा की है, लेकिन नाम हटाने या जोड़ने के मामलों में किसी भी पार्टी की ओर से आपत्ति दर्ज कराने का मामला नहीं आया है।
74525 नए वोटर बनने के फॉर्म आए
योग्य वोटरों को शामिल करने और अयोग्य मतदाताओं को हटाने के संबंध में अब तक 17,665 आवेदन मिले हैं, जिनमें से 454 मामलों में 7 दिन में हल किया गया है। वहीं, 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम दर्ज कराने के लिए 74,525 फॉर्म-6 और घोषणा पत्र जमा हुए हैं। नियमों के मुताबिक आवेदन, दावे और आपत्तियों का निपटान संबंधित ERO/AERO 7 दिन में करते हैं। प्रशासन का कहना है कि मतदाता सूची को एरर फ्री बनाने के लिए फील्ड में विशेष जांच-पड़ताल की जा रही है।
तेजस्वी बोले- चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहा
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को चुनाव आयोग (ECI) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ मिलकर बिहार में मतदाता सूची में हेरफेर कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो-दो वोटर नंबर जारी किए जा रहे हैं।
बीजेपी वालों को एक सीट पर दो EPIC नंबर दिए जा रहे
तेजस्वी ने कहा कि पहले हमने इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का नाम भी उठाया था। तब हमने कहा था कि यह अपराध है, गलती है या खुलासा, जो भी कहें। लेकिन आज मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहा है और विपक्ष के वोट काट रहा है। बीजेपी के लोगों को एक ही विधानसभा में एक नहीं, बल्कि दो EPIC नंबर दिए जा रहे हैं। राजद नेता ने आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्रिया मतदाता सूची में विपक्षी मतों को घटाने और सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचाने की मंशा से की जा रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की।