Train Ran Over Man : सतना रेलवे स्टेशन पर आई अयोध्या कैंट एक्सप्रेस के सामने पटरी पर एक युवक लेट गया। जबतक ट्रेन रोकी गई, तबतक वो पटरी पर लेटे युवक के ऊपर आ चुकी थी। फिर भी चमत्कारी ढंग से युवक की जान जाना तो दूर उसे एक खरोंच भी नहीं आई।
सतना•Aug 21, 2025 / 01:32 pm•
Faiz
पटरी पर लेटे युवक पर चढ़ गई ट्रेन, फिर भी बच गया (Photo Source- Patrika)
Hindi News / Satna / पटरी पर लेटे युवक पर चढ़ गई ट्रेन, फिर भी बच गया, वीडियो में कैद हुआ चमत्कार!