scriptसनसनीखेज वारदात: खेत में सो रहे मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला, वृद्धा की मौत | Patrika News
सतना

सनसनीखेज वारदात: खेत में सो रहे मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला, वृद्धा की मौत

वृद्धा की चारपाई में आग लगाकर जलाने की कोशिश सतना. बरौंधा थाना इलाके के बमोट बिलोहनपुरा में सनसनीखेज वारदात हुई। यहां खेत में सो रहे मां-बेटे पर कुल्हाडी से कातिलाना हमला हुआ। हमले में मां की वहीं मौत हो गई, जबकि बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात शनिवार-रविवार […]

सतनाMay 12, 2025 / 06:58 pm

Anil singh kushwah

वृद्धा की चारपाई में आग लगाकर जलाने की कोशिश

वृद्धा की चारपाई में आग लगाकर जलाने की कोशिश

वृद्धा की चारपाई में आग लगाकर जलाने की कोशिश

सतना. बरौंधा थाना इलाके के बमोट बिलोहनपुरा में सनसनीखेज वारदात हुई। यहां खेत में सो रहे मां-बेटे पर कुल्हाडी से कातिलाना हमला हुआ। हमले में मां की वहीं मौत हो गई, जबकि बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। बुुजर्ग महिला पर कुल्हाड़ी से वार करने के बाद हत्यारे ने उसकी चारपाई में आग लगा दी थी।
बरौंधा थाना इलाके के बमोट की वारदात
पुलिस ने बताया कि खेत में सो रही मिंता वर्मा (64) के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। मां पर हमले से बेटा लखन वर्मा (22) की नींद खुली तो हत्यारे ने उसके सिर पर भी वार किया। हत्यारे को दूसरा वार करने का मौका नहीं मिला। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायल बेटे को बरौंधा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सतना रेफर कर दिया गया। रात में ही संदेहियों की धर पकड़कर पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि मां-बेटे पर हमला करने वाला उन्हीं का पड़ोसी ठोकिया कोरी (20) है। आरोपी कोरी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। देर शाम वह पकड़ में आ गया। वारदात में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।
नशेड़ी है आरोपी, वारदात की वजह साफ नहीं
पुलिस ने बताया कि मिंता किसी शिवहरे का खेत लेकर अधिया में खेती करवाती थी। खेत में झोपड़ी बनाकर बेटे लखन के साथ रहती थी। बेटे का मानसिक स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं रहता। आरोपी कोरी के परिवार से ङ्क्षमता की कोई रंजिश की बात भी सामने नहीं आई। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशेड़ी है। शराब-गांजा का नशा कर घूमता रहता था। वह वृद्धा और उसके बेटे की जान क्यों लेना चाहता था? फिलहाल वजह साफ नहीं है। ऐसा लगता है कि आरोपी खराब नीयत से वहां पहुंचा था। उससे पूछताछ के बाद ही वारदात की वजह सामने आएगी।
खाट को चिता बनाना चाहता था
वारदात स्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी वहां का नजारा देख दंग रह गए। वृद्धा पर जिस खाट पर हमला हुआ, वह पूरी तरह जली मिली। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले पूरी ताकत से सिर पर प्रहार किया, जिससे ङ्क्षमता की मौत हो गई। आरोपी यहीं नहीं रुका। उसने आसपास की घास एकत्र कर खाट के नीचे रखकर उसमें आग लगा दी थी। पुलिस ने बताया कि उसका निशाना वृद्धा ही थी। उसके बेटे पर एक वार किया, जिसके बाद वह घायल अवस्था में गुहार लगाते भागने लगा। आरोपी ने उसका पीछा नहीं किया और खाट में आग लगाने लगा। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब आरोपी आग लगाकर भाग गया था। ग्रामीणों ने वृद्धा के शव को खाट से हटाया।

Hindi News / Satna / सनसनीखेज वारदात: खेत में सो रहे मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला, वृद्धा की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो