scriptएमपी के छोटे से गांव की बेटी ने किया कमाल, मिस साउथ एशिया यूनिवर्स बनी मीनाक्षी सिंह | Meenakshi Singh won Miss South Asia Universe resident of village Nayagaon in Satna district of MP | Patrika News
सतना

एमपी के छोटे से गांव की बेटी ने किया कमाल, मिस साउथ एशिया यूनिवर्स बनी मीनाक्षी सिंह

Miss South Asia Universe : जिले के छोटे से गांव की बेटी मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। वे अब मिस एशिया यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

सतनाMay 12, 2025 / 03:31 pm

Faiz

Miss South Asia Universe
Miss South Asia Universe : मध्य प्रदेश के सतना जिले के अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव की बेटी मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। वे अब मिस एशिया यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मीनाक्षी मूल रूप से सतना जिले की बिरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले छोटे से ग्राम नयागांव की रहने वाली हैं।
उनकी मां जनपद पंचायत मझगवां के वार्ड क्रमांक 25 से जनपद सदस्य हैं। साथ ही संचार संकर्म समिति में सभापति भी हैं। वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। मीनाक्षी का कहना है कि वो पिछले डेढ़ साल से इसकी तैयारी कर रही हैं। हालांकि, डांसिंग और मॉडलिंग उनका बचपन से ही शौक रहा है।
यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच साइबर अटैक अलर्ट, कोई भी फाइल खोलने से पहले सावधान! एडवाइजरी जारी

टेलेंट के दम पर हासिल की जीत

Miss South Asia Universe
मीनाक्षी सिंह का कहना है कि शुरुआत में उनके माता-पिता ने ये सब करने से रोका भी, लेकिन मैने मन में ठान लिया था कि, मुझे तो ये करना है। इसके बाद उन्होंने मिस टीन ऐज प्रतियोगिता के लिए अप्लाई और इसके बारे में माता-पिता से चर्चा की और उन्हें सारी जानकारी दी। इसपर वो राजी हो गए। इसके बाद प्रतियोगिता के लिए दिल्ली गई और वहां से जीतकर लौटी। मीनाक्षी ने ये भी कहा कि उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने टैलेंट के दम पर जीत भी हासिल की, लेकिन ये चुनौती नई और अलग है, इसके लिए वे काफी एक्साइटेड और प्रिपेयर्ड है।

संभवत: चार माह बाद होगी प्रतियोगिता!

आपको बता दें कि, यूएसए (संयुक्त राज्य अमेरिका) में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता से पहले इसके सिलेक्शन का अंतिम चरण मई के महीने में दिल्ली में आयोजित होना है। प्रतियोगिता संभवत: चार माह बाद होगी।

अबतक जीत चुकी ये अवार्ड

आपको बता दें कि मीनाक्षी सिंह को अब तक मिस टीन ऐज (क्वीन ऑफ द हट्स), मिस टीन इंडिया और मिस टीन एमपी जैसे कई बड़े अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- होलकर स्टेडियम को फिर बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा- ‘समय रहते बचा लो…’

12वीं में पढ़ रही मीनाक्षी

ग्रामीण परिवेश में जन्मी मीनाक्षी की प्राथमिक शिक्षा सतना के सेंट माइकल स्कूल से चल रही है। इसके बाद वो हाई व हायर सेकंडरी की पढ़ाई अनुपम हायर सेकंडरी स्कूल भरहुतनगर सतना से कर रही हैं। इस वर्ष वे कला विषय से कक्षा 11वीं पास कर 12वीं में प्रवेश लिया है।

आज पहुंचेंगी सतना

मिस साउथ एशिया यूनिवर्स बनने के बाद पहली बार मीनाक्षी सिंह सोमवार को सतना पहुंचेंगी। इस दौरान उनके घर वालों में उनके स्वागत को लेकर जोरदार तैयारी कर रखी है।

Hindi News / Satna / एमपी के छोटे से गांव की बेटी ने किया कमाल, मिस साउथ एशिया यूनिवर्स बनी मीनाक्षी सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो