एमपी के छोटे से गांव की बेटी ने किया कमाल, मिस साउथ एशिया यूनिवर्स बनी मीनाक्षी सिंह
Miss South Asia Universe : जिले के छोटे से गांव की बेटी मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। वे अब मिस एशिया यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Miss South Asia Universe :मध्य प्रदेश के सतना जिले के अंतर्गत आने वाले एक छोटे से गांव की बेटी मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। वे अब मिस एशिया यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मीनाक्षी मूल रूप से सतना जिले की बिरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले छोटे से ग्राम नयागांव की रहने वाली हैं।
उनकी मां जनपद पंचायत मझगवां के वार्ड क्रमांक 25 से जनपद सदस्य हैं। साथ ही संचार संकर्म समिति में सभापति भी हैं। वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। मीनाक्षी का कहना है कि वो पिछले डेढ़ साल से इसकी तैयारी कर रही हैं। हालांकि, डांसिंग और मॉडलिंग उनका बचपन से ही शौक रहा है।
मीनाक्षी सिंह का कहना है कि शुरुआत में उनके माता-पिता ने ये सब करने से रोका भी, लेकिन मैने मन में ठान लिया था कि, मुझे तो ये करना है। इसके बाद उन्होंने मिस टीन ऐज प्रतियोगिता के लिए अप्लाई और इसके बारे में माता-पिता से चर्चा की और उन्हें सारी जानकारी दी। इसपर वो राजी हो गए। इसके बाद प्रतियोगिता के लिए दिल्ली गई और वहां से जीतकर लौटी। मीनाक्षी ने ये भी कहा कि उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने टैलेंट के दम पर जीत भी हासिल की, लेकिन ये चुनौती नई और अलग है, इसके लिए वे काफी एक्साइटेड और प्रिपेयर्ड है।
संभवत: चार माह बाद होगी प्रतियोगिता!
आपको बता दें कि, यूएसए (संयुक्त राज्य अमेरिका) में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता से पहले इसके सिलेक्शन का अंतिम चरण मई के महीने में दिल्ली में आयोजित होना है। प्रतियोगिता संभवत: चार माह बाद होगी।
अबतक जीत चुकी ये अवार्ड
आपको बता दें कि मीनाक्षी सिंह को अब तक मिस टीन ऐज (क्वीन ऑफ द हट्स), मिस टीन इंडिया और मिस टीन एमपी जैसे कई बड़े अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है।
ग्रामीण परिवेश में जन्मी मीनाक्षी की प्राथमिक शिक्षा सतना के सेंट माइकल स्कूल से चल रही है। इसके बाद वो हाई व हायर सेकंडरी की पढ़ाई अनुपम हायर सेकंडरी स्कूल भरहुतनगर सतना से कर रही हैं। इस वर्ष वे कला विषय से कक्षा 11वीं पास कर 12वीं में प्रवेश लिया है।
आज पहुंचेंगी सतना
मिस साउथ एशिया यूनिवर्स बनने के बाद पहली बार मीनाक्षी सिंह सोमवार को सतना पहुंचेंगी। इस दौरान उनके घर वालों में उनके स्वागत को लेकर जोरदार तैयारी कर रखी है।
Hindi News / Satna / एमपी के छोटे से गांव की बेटी ने किया कमाल, मिस साउथ एशिया यूनिवर्स बनी मीनाक्षी सिंह