हालत सुधरने की जगह और बिगड़ती गई
घायल प्रधान आरक्षक गर्ग का इलाज रीवा के निजी अस्पताल में चल रहा था। बुधवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने बाहर रेफर करने की सलाह दी। उनकी हालत को देखते हुए पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली एयरलिफ्ट करने का फैसला किया है। बुधवार रात 10:00 बजे दिल्ली से एयर एम्बुलेंस रीवा बुलाई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधान आरक्षक प्रिंस के सीने में दाईं तरफ कालर बोन के नीचे गोली लगी थी। रीवा में 9 दिन तक उपचार चला।
28 अप्रेल की रात हुआ था हमला
प्रधान आरक्षक प्रिंस कुमार गर्ग पर बदमाश अच्छू शर्मा ने 28 अप्रेल को रात 12 बजे गोली चलाई थी, तब गर्ग बैरक में आराम कर रहे थे। हमले के चार दिन बाद 2 मई को पुलिस टीम ने शार्ट एनकाउंटर में बदमाश अच्छू को कोटर अकोना मार्ग से गिरफ़्तार कर लिया था। बदमाश अच्छू के पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी होने के बाद बदमाश को सेंट्रल जेल भेज दिया गया। प्रधान आरक्षक की मौत के बाद बदमाश अच्छू शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा।