भाई बना हैवान, कुल्हाड़ी से काटा भाई का गला
मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव में रविवार दोपहर एक खौफनाक घटना घटी, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। 23 वर्षीय बलराम लोनी अपने घर में सो रहा था, तभी उसके ही बड़े भाई शांता प्रसाद लोनी (25 वर्ष) ने धारदार कुल्हाड़ी से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वार इतना तीव्र था कि गर्दन धड़ से अलग हो गई और बलराम का शव पेट के बल खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा मिला। यह भी पढ़े –
महाकाल लोक में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल एक लड़की बनी दोनों भाइयों के बीच की दरार
पुलिस जांच में सामने आया है कि शांता फार्मेसी की पढ़ाई कर चुका था और एक लड़की से शादी करना चाहता था। लेकिन जब उसने लड़की को ‘कम पढ़ी-लिखी’ बताकर रिश्ता ठुकरा दिया, तो बाद में उसी लड़की की शादी छोटे भाई बलराम से हो गई। यही बात शांता को खटकती रही। एक साल बीतने के बाद भी वह इसे भुला नहीं सका।
वारदात के बाद गांव में हड़कंप, आरोपी फरार
हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी शांता फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस पारिवारिक खूनखराबे ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।