scriptखौफनाक! लड़की के कारण छोटे भाई का किया ‘सिर तन से जुदा’, बिस्तर पर मिली लहूलुहान लाश | Elder brother beheaded younger brother for a girl and an old rivalry in maihar mp | Patrika News
सतना

खौफनाक! लड़की के कारण छोटे भाई का किया ‘सिर तन से जुदा’, बिस्तर पर मिली लहूलुहान लाश

mp news: मध्य प्रदेश में हुई एक सनसनीखेज वारदात में बड़े भाई ने सोते वक्त अपने छोटे भाई का गला कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या की वजह दोनों के बीच पुरानी रंजिश और एक लड़की से जुड़ी थी।

सतनाMay 05, 2025 / 01:31 pm

Akash Dewani

Elder brother beheaded younger brother for a girl and an old rivalry in maihar mp
old rivalry: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में खून से सनी एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक बड़े भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई की गर्दन कुल्हाड़ी से काटकर अलग कर दी और वो भी तब, जब वह बेखबर नींद में था। हत्या की वजह? पुरानी रंजिश और एक लड़की से जुड़ा गहरा गुस्सा!

भाई बना हैवान, कुल्हाड़ी से काटा भाई का गला

मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव में रविवार दोपहर एक खौफनाक घटना घटी, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। 23 वर्षीय बलराम लोनी अपने घर में सो रहा था, तभी उसके ही बड़े भाई शांता प्रसाद लोनी (25 वर्ष) ने धारदार कुल्हाड़ी से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वार इतना तीव्र था कि गर्दन धड़ से अलग हो गई और बलराम का शव पेट के बल खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा मिला।
यह भी पढ़े – महाकाल लोक में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल

एक लड़की बनी दोनों भाइयों के बीच की दरार

पुलिस जांच में सामने आया है कि शांता फार्मेसी की पढ़ाई कर चुका था और एक लड़की से शादी करना चाहता था। लेकिन जब उसने लड़की को ‘कम पढ़ी-लिखी’ बताकर रिश्ता ठुकरा दिया, तो बाद में उसी लड़की की शादी छोटे भाई बलराम से हो गई। यही बात शांता को खटकती रही। एक साल बीतने के बाद भी वह इसे भुला नहीं सका।

वारदात के बाद गांव में हड़कंप, आरोपी फरार

हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी शांता फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस पारिवारिक खूनखराबे ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

Hindi News / Satna / खौफनाक! लड़की के कारण छोटे भाई का किया ‘सिर तन से जुदा’, बिस्तर पर मिली लहूलुहान लाश

ट्रेंडिंग वीडियो