scriptपूर्व विधायक के घर में युवती ने खुद को मारी गोली… | mp news 24 year old girl shot herself in house of former Congress MLA | Patrika News
सतना

पूर्व विधायक के घर में युवती ने खुद को मारी गोली…

mp news: युवती पूर्व विधायक के घर में नौकरानी थी जिसने लाइसेंसी पिस्टल से बाथरूम में खुद को गोली मारी है…।

सतनाJul 29, 2025 / 10:26 pm

Shailendra Sharma

satna

24 year old girl shot herself in house of former Congress MLA

mp news: मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर (चौबे राजा की गढ़ी) में एक युवती ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवती की उम्र 24 साल है जो कि घर में नौकरानी थी। घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। गोली चलने की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया और घायल हालत में युवती को पूर्व विधायक अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूर्व विधायक के घर में सुसाइड

24 साल की नौकरानी सुमन निषाद ने गढ़ी की छत पर बने बाथरूम में दांईं कनपटी पर पिस्टल सटाकर खुद को गोली मारी। लोगों को जब घटना का पता चला तो वह जिंदा थी। उसे आनन-फानन में जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सुमन अपनी अपनी मां व भाभी के साथ गढ़ी में काम करती थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर पिस्टल जब्त कर ली है। पिस्टल पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के परिवार की है।

लाइसेंसी पिस्टल युवती तक कैसे पहुंची ?

चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि सुमन ने लायसेंसी पिस्टल से गोली मारी है। पिस्टल नीलांशु या फिर उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य की भी हो सकती है, यह जांच से पता चलेगा। गढ़ी परिवार की लाइसेंसी पिस्टल नौकरानी तक कैसे पहुंची यह अभी साफ नहीं है। मृतिका सुमन गढ़ी के पास नयागावं में रहती थी। उसकी मां 25 साल से गढ़ी में काम करती थी। मां की तबीयत नहीं चलने से तीन माह से सुमन गढ़ी में काम कर रही थी। सुमन की भाभी भी एक साल से काम कर रही है। आत्महत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं है।

Hindi News / Satna / पूर्व विधायक के घर में युवती ने खुद को मारी गोली…

ट्रेंडिंग वीडियो