पूर्व विधायक के घर में सुसाइड
24 साल की नौकरानी सुमन निषाद ने गढ़ी की छत पर बने बाथरूम में दांईं कनपटी पर पिस्टल सटाकर खुद को गोली मारी। लोगों को जब घटना का पता चला तो वह जिंदा थी। उसे आनन-फानन में जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सुमन अपनी अपनी मां व भाभी के साथ गढ़ी में काम करती थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर पिस्टल जब्त कर ली है। पिस्टल पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के परिवार की है।
लाइसेंसी पिस्टल युवती तक कैसे पहुंची ?
चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि सुमन ने लायसेंसी पिस्टल से गोली मारी है। पिस्टल नीलांशु या फिर उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य की भी हो सकती है, यह जांच से पता चलेगा। गढ़ी परिवार की लाइसेंसी पिस्टल नौकरानी तक कैसे पहुंची यह अभी साफ नहीं है। मृतिका सुमन गढ़ी के पास नयागावं में रहती थी। उसकी मां 25 साल से गढ़ी में काम करती थी। मां की तबीयत नहीं चलने से तीन माह से सुमन गढ़ी में काम कर रही थी। सुमन की भाभी भी एक साल से काम कर रही है। आत्महत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं है।