scriptरिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार मां, बेटे की दर्दनाक मौत…पहचान मे करनी पड़ी कड़ी मशक्कत | Mother and son riding a bike while returning from a relative's house died a painful death...had to struggle a lot to identify them | Patrika News
संत कबीर नगर

रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार मां, बेटे की दर्दनाक मौत…पहचान मे करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

संतकबीर नगर में गुरुवार की दोपहर बड़ा शासक हादसा हो गया जिसमें गोरखपुर निवासी मां, बेटे की मौत हो गई, दोनो अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे।

संत कबीर नगरJul 25, 2025 / 04:18 pm

anoop shukla

Up news, sant kabir nagar news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, संतकबीर नगर में भीषण दुर्घटना, परिजनों में कोहराम

संतकबीरनगर में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मां, बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, आरोपी कार चालक भी घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां, बेटे और घायल कार सवार को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मां,बेटी को मृत घोषित हर दिया वहीं कार चालक का इलाज चल रहा है

संबंधित खबरें

बाइक सवार मां,बेटे को कार ने मारी जोरदार टक्कर

हादसा धनघटा थाना क्षेत्र के पास गुरुवार शाम को कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं कार चालक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। कार चालक का इलाज चल रहा है।

रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे बाइक सवार

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम एकडंगा निवासी हरिश्चंद्र अपनी मां राधिका को बाइक से लेकर घर आ रहे थे, दोपहर बाद वे धनघटा चौराहे के पास प्रसादपुर गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।

सीएचसी में डॉक्टरों ने मां,बेटे को मृत घोषित किया

भीषण टक्कर में मां-बेटे दोनों कई फुट ऊपर उछल कर गए वहीं कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। आसपास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, धनघटा थाने के थानाध्यक्ष राम कृष्ण मिश्र स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां-बेटे को सीएचसी हैंसर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

आधार कार्ड से हुई मृतकों की पहचान

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक श्याम को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। श्याम गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम धबौली जबालपुर का निवासी है। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने मोबाइल के जरिए मृतकों के परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार मां, बेटे की दर्दनाक मौत…पहचान मे करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो