ग्रामीणों ने पहली बार देखा इतना बड़ा कछुआ
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में अक्सर छोटे-छोटे मेंढक और कछुए तो दिखाई देते रहते हैं, लेकिन इतना बड़ा कछुआ उन्होंने पहली बार देखा है। ग्रामीणों ने इसे तुरंत सुरक्षित करने का प्रयास किया ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो सके।
नीले ड्रम में रखा सुरक्षित
कासमपुर गांव के लोगों ने कछुए की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक नीले रंग के ड्रम में पानी भरकर उसे उसमें रखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। इस दौरान ग्रामीणों ने कछुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और कछुए को अपनी देखरेख में ले लिया। टीम ने बताया कि यह कछुआ दुर्लभ प्रजाति का है और सुरक्षित है। विभाग की योजना है कि जल्द ही इसे प्राकृतिक आवास में वापस भेजा जाए। इसके लिए कछुए को पास की नदी में छोड़ा जाएगा।
गांव में बना चर्चा का विषय
इतना बड़ा कछुआ देखने के बाद ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस अनोखे जीव को देखने पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गांव में यह घटना चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है।