वेबसाइट के माध्यम से चल रहा था सट्टा रैकेट
जांच में पता चला कि “जंबो 365” नामक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा था। इस रैकेट में पीएनबी चंदौसी के रिकवरी एजेंट ऋषिपाल की अहम भूमिका थी, जिन्होंने दीनदयाल और उनकी पत्नी के नाम से खाते खुलवाए। इन खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया।
देशभर में 500 फ्रेंचाइजी और हवाला नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में दिल्ली निवासी इंगित कोहली ने बताया कि उसे इस नेटवर्क में काम करने के लिए 2.5 लाख रुपये मासिक वेतन मिलता है। पूरे देश में इस रैकेट की लगभग 500 फ्रेंचाइजी काम कर रही हैं। हर फ्रेंचाइजी सालाना लगभग 8 करोड़ रुपये की कमाई करती है, जिसे हवाला के जरिए दुबई ट्रांसफर किया जाता था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों ऋषिपाल यादव, अमित वार्ष्णेय, इंगित कोहली, पुष्कर सरकी और पवन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके कब्जे से 3 लैपटॉप, जिनमें ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी का पूरा डाटा मौजूद था, 21 मोबाइल फोन और 183 विभिन्न चेकबुक बरामद की गई हैं।
जल्द होगा पूरे गैंग का सफाया
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गैंग को पकड़ कर इस ऑनलाइन सट्टा रैकेट का सफाया कर दिया जाएगा।