scriptSambhal News: युवक ने यात्री शेड में फांसी लगाकर दी जान, शराब की लत बनी मौत की वजह | Man committed suicide by hanging himself in passenger shed sambhal | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: युवक ने यात्री शेड में फांसी लगाकर दी जान, शराब की लत बनी मौत की वजह

Sambhal News: संभल जिले के गांव भवालपुर बांसली में एक युवक का शव यात्री शेड में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक शराब की लत के कारण मानसिक रूप से परेशान था और अकेले रहकर जीवन यापन कर रहा था।

सम्भलJul 16, 2025 / 05:36 pm

Mohd Danish

Man committed suicide by hanging himself in passenger shed sambhal

Sambhal News: युवक ने यात्री शेड में फांसी लगाकर दी जान | Image Source – Social Media

Sambhal News Crime News: यूपी के संभल जिले के थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव भवालपुर बांसली में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के यात्री शेड में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अतर सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले लंबे समय से शराब की लत के कारण मानसिक तनाव में जीवन व्यतीत कर रहे थे।

ग्रामीणों को मिला शव, पुलिस व परिजनों को दी सूचना

सुबह के समय जब ग्रामीणों ने शेड में लटका शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शराब की लत ने छीना सब कुछ, अकेले रहकर काट रहा था जीवन

परिजनों ने बताया कि अतर सिंह को शराब की बुरी लत थी। उसने अपनी जमीन तक बेच दी थी और अकेले रहकर जीवन यापन कर रहा था। कभी-कभी मजदूरी या ड्राइवरी करके अपना गुजारा करता था। चाचा राम रतन सिंह ने बताया कि अतर सिंह नशे के चलते पूरी तरह बर्बाद हो चुका था और मानसिक रूप से बेहद परेशान था।

आत्महत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी पर कोई शिकायत या आरोप नहीं लगाया गया है। घटना के बाद से गांव में चर्चाओं का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: युवक ने यात्री शेड में फांसी लगाकर दी जान, शराब की लत बनी मौत की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो