scriptसांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास मामले में फिर टली सुनवाई, अब 22 जुलाई को होगी अगली कार्यवाही | Hearing on MP Ziaur Rahman Barq housing case postponed again Sambhal | Patrika News
सम्भल

सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास मामले में फिर टली सुनवाई, अब 22 जुलाई को होगी अगली कार्यवाही

Ziaur Rahman Barq Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अवैध निर्माण मामले में सुनवाई एक बार फिर टल गई है। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते एसडीएम ने अब 22 जुलाई की नई तारीख तय की है।

सम्भलJul 16, 2025 / 11:02 am

Mohd Danish

Hearing on MP Ziaur Rahman Barq housing case postponed again Sambhal

सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास मामले में फिर टली सुनवाई | Image Source – Social Media

Ziaur Rahman Barq Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास निर्माण मामले में एक बार फिर सुनवाई टल गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को निर्धारित की गई है।

संबंधित खबरें

अधिवक्ताओं की हड़ताल बनी बाधा

एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण पूर्व निर्धारित सुनवाई नहीं हो सकी, जिस वजह से अब नई तारीख तय की गई है।

नक्शा संशोधन और जुर्माने के निर्देश

एसडीएम ने बताया कि सांसद के आवास निर्माण को लेकर पहले निर्देश दिए गए थे कि नक्शे में सुधार कर उसे प्रस्तुत किया जाए। साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था, लेकिन संशोधित नक्शा पेश नहीं किया जा सका।

बिना अनुमति निर्माण का आरोप

यह मामला 11 दिसंबर 2024 को उस वक्त शुरू हुआ जब नियत प्राधिकारी/एसडीएम की ओर से सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में कहा गया था कि उनके आवास पर बिना अनुमति निर्माण कार्य किया गया है और नक्शा भी स्वीकृत नहीं है। यह उत्तर प्रदेश विनियमन भवन संचालन अधिनियम 1958 का उल्लंघन है।

22 जुलाई की सुनवाई पर टिकी नजरें

अब सभी की निगाहें 22 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं। इसी दिन यह तय हो सकता है कि सांसद के अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन अगला कदम क्या उठाएगा।

Hindi News / Sambhal / सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास मामले में फिर टली सुनवाई, अब 22 जुलाई को होगी अगली कार्यवाही

ट्रेंडिंग वीडियो