कई दरोगा भेजे गए पुलिस लाइन
SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने हयातनगर थानाध्यक्ष चमन सिंह, ऐचोडा कंबोह थानाध्यक्ष डॉ. रुकमपाल सिंह, स्वाट टीम प्रभारी मोहित कुमार काजला, लक्ष्मणगंज चौकी प्रभारी पंकज कुमार बालियान और बहजोई अपराध शाखा के निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार चौहान को लाइनहाजिर कर दिया है। धनारी थाना प्रभारी बाबूराम गौतम का स्थानांतरण जिले से बाहर होने के चलते उन्हें लाइन भेजा गया है।
कई इंस्पेक्टरों को मिली नई तैनाती
हरीश कुमार प्रभारी रजपुरा को थाना बहजोई की कमान सौंपी गई है। गजेंद्र सिंह, प्रभारी थाना नखासा को थाना धनारी भेजा गया है। अनुज कुमार तोमर कोतवाल संभल को हजरतनगर गढ़ी थाना प्रभारी बनाया है। अपराध शाखा के संत कुमार को जुनावई थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी संजीव कुमार बालियान को ऐचोडा कंबोह थाने का प्रभारी बनाया गया है।
इनकी हुई नई तैनाती
अपराध शाखा के रजनीश कुमार को नखासा थाने का प्रभारी बनाया गया है। अमरीश कुमार साइबर क्राइम थाना से स्थानांतरित होकर संभल कोतवाल बने हैं। अमित कुमार, अपराध शाखा से स्थानांतरित होकर साइबर क्राइम थाना प्रभारी बने हैं। बहजोई थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है। मनोज कुमार वर्मा हजरतनगर गढ़ी थाना इंचार्ज को रजपुरा थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होगी कड़ी कारवाई
संजीव कुमार, एसपी के पीआरओ को हयातनगर थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। सिरसी चौकी प्रभारी बोबिन्द्र कुमार को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है। अमरपाल सिंह, नखासा थाना के अपराध निरीक्षक को धनारी थाने में अपराध निरीक्षक की जिम्मेदारी दी है। सत्यविजय सिंह को एएचटीयू थाना प्रभारी और मानवाधिकार प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है। मेघपाल सिंह एएचटीयू प्रभारी को बनियाठेर थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया। एसपी विश्नोई ने स्पष्ट किया है कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और चुस्त-दुरुस्त व जवाबदेह पुलिसिंग के लिए यह बदलाव बेहद जरूरी थे।