पालिकाध्यक्ष ने किया शोभायात्रा का शुभारंभ
इस भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने किया। शोभायात्रा में भगवान श्रीगणेश, महाकाल बाबा की शाही पालकी और बांके बिहारी का निधि बंगला जैसी भव्य झांकियां शामिल थीं। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं। इनमें ‘शिव अघोरी’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं, जिन्हें देखने के लिए मार्ग में बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े।
शहर के मुख्य मार्गों से गुज़री शोभायात्रा
शोभायात्रा श्रीसनातन पंजाबी सभा मंदिर से शुरू होकर फव्वारा चौक, मालवीय चौक, रामस्वरूप रोड होते हुए संभल गेट पहुंची। इसके बाद यह शोभायात्रा घंटाघर, फड़याई बाजार और ब्रह्म बाजार से होते हुए बड़ा बाजार पहुंची और अंत में मुरादाबाद गेट से वापस मंदिर आकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
फूलों की वर्षा और पारंपरिक अनुष्ठानों से हुआ स्वागत
पूरे मार्ग में शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। कई स्थानों पर लोग मां काली के पास जाकर पारंपरिक गोला कटवाने की रस्म निभाते नज़र आए। धार्मिक माहौल में शहर भक्ति रंग में रंग गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ASP Anuj Chaudhary का नया लुक
शोभायात्रा में शामिल हुए अंकुर अग्रवाल, पप्पू चौधरी, मंजू दिलेर, सतीश अरोरा समेत कई गणमान्य लोगों ने इस धार्मिक आयोजन में भागीदारी की। वहीं, ASP Anuj Chaudhary का तिरंगे पगड़ी और काले चश्मे वाला नया अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शहर में उनकी इस शैली की चर्चा हर ओर हो रही है।