scriptICSE 12th Result: 99.25% अंक लाकर टॉप करने वाले नैतिक बंसल के मार्कशीट देख हर कोई रह गया हैरान | ICSE 12th result everyone stunned by topper naitik bansal marksheet after scoring 99.25 percent | Patrika News
सम्भल

ICSE 12th Result: 99.25% अंक लाकर टॉप करने वाले नैतिक बंसल के मार्कशीट देख हर कोई रह गया हैरान

संभल जिले के चंदौसी के विकास नगर में रहने वाले नैतिक बंसल के घर खुशी की लहर दौड़ गई। शानदार प्रदर्शन की वजह से उनके परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल बन गया।

सम्भलMay 01, 2025 / 07:04 am

Krishna Rai

12th marksheet topper
कहते हैं कि अगर मेहनत सही दिशा में हो तो सफलता जरूर मिलती है। आज जैसे ही ICSE बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ, पूरे उत्तर प्रदेश के छात्र अपने नतीजे देखने लगे। इसी बीच संभल जिले के चंदौसी के विकास नगर में रहने वाले नैतिक बंसल के घर खुशी की लहर दौड़ गई। शानदार प्रदर्शन की वजह से उनके परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल बन गया।नैतिक ने 12वीं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.25% अंक हासिल किए। वह सिर्फ अपने जिले के टॉपर नहीं बने, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में भी उन्होंने शानदार रैंक हासिल की।

12वीं में टॉप करने वाले नैतिक बंसल के मार्कशीट

नैतिक बंसल ने ICSE 12वीं बोर्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबको चौंका दिया है। उन्होंने इंग्लिश में 99, इकोनॉमिक्स और कॉमर्स में 100-100, अकाउंट्स में 97 और मैथ्स में 98 अंक हासिल किए हैं। नैतिक चंदौसी के सैक्रेड हार्ट स्कूल के छात्र हैं और उन्होंने लगातार मेहनत कर यह शानदार मुकाम हासिल किया है।
12th topper marksheet
12th marksheet of topper

UPSC की तैयारी करना चाहते हैं नैतिक

नैतिक ने बताया कि अब वह सीए की पढ़ाई करेंगे और फिर UPSC की तैयारी करके देश सेवा का सपना पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित पढ़ाई को दिया।

Hindi News / Sambhal / ICSE 12th Result: 99.25% अंक लाकर टॉप करने वाले नैतिक बंसल के मार्कशीट देख हर कोई रह गया हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो