scriptयूपी में भीषण सड़क हादसा, CM ने लिया संज्ञान …बेकाबू बोलेरो दीवार से टकराई, दूल्हे समेत आठ की मौत | Horrible road accident in UP, CM took cognizance… Uncontrolled Bolero collided with the wall, eight including the groom died | Patrika News
सम्भल

यूपी में भीषण सड़क हादसा, CM ने लिया संज्ञान …बेकाबू बोलेरो दीवार से टकराई, दूल्हे समेत आठ की मौत

संभल जिले में शुक्रवार की शाम भीषण दुर्घटना हो गई। इस हादसे में दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण दुर्घटना का संज्ञान लिए हैं।

सम्भलJul 05, 2025 / 07:10 am

anoop shukla

Up news, accident news, sambhal news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, संभल में भीषण सड़क हादसा, दूल्हे समेत आठ की मौत

शुक्रवार की शाम संभल जिले के तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यहां बारात ले जा रही बोलेरो बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज धमाके के साथ गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। अचानक हुई इस दुर्घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। जिसने सुना सभी दुर्घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

बारात जाने के दस मिनट के भीतर ही हो गया भीषण हादसा, सीएम ने लिया संज्ञान

मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के दरवाजे काटकर घायलों को बाहर निकाला। तब तक लेकिन दूल्हा, उसकी भाभी समेत पांच की मौत हो चुकी थी। जबकि दूल्हे की बहन समेत तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में दो घायल हैं। दोनों की हालत नाजुक है। उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। गाड़ी में दूल्हे के परिवार के दस लोग सवार थे। बारात महज 2 किमी दूर बदायूं के सिरसौल गांव जा रही थी।भीषण हादसे के बाद जिस घर में कुछ देर पहले तक विवाह की तैयारियां हो रही थीं वहां अब मातम पसरा था।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।

बदायूं जा रही बारात में दूल्हे की गाड़ी दीवाल से टकराई, परखच्चे उड़े

जानकारी के मुताबिक दूल्हा सूरज संभल में जुनावई थाना क्षेत्र के हर गोविंदपुर का रहने वाला था। वह शुक्रवार की शाम बारात लेकर बदायूं की तहसील बिल्सी के गांव सिरसौल जा रहा था। उसकी गाड़ी में परिवार की महिलाएं और रिश्तेदार समेत 10 लोग बैठे हुए थे। इसी बीच यह भीषण हादसा हो गया।हादसे की सूचना मिलते ही ASP दक्षिण अनुकृति शर्मा भरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची । घटनास्थल पर मिले पहचान पत्रों के आधार पर परिवार को हादसे की सूचना दी।

दूल्हे सहित पांच की मौत, दो की हालत गंभीर

पुलिस के अनुसार, हादसे में दूल्हा सूरज पुत्र सुखराम, बहन कोमल , भाभी आशा , भतीजी ऐश्वर्या , सचिन और उनकी पत्नी मधु , गणेश पुत्र देवा, और ड्राइवर रवि पुत्र बच्चू बंजारा की मौत हुई है। घायल देवा पुत्र हुकुम सिंह और हिमांशी पुत्री लाल सिंह का इलाज चल रहा है।

बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे दुल्हन के घर मचा कोहराम

दूल्हे सूरज की शादी बदायूं के रहने वाले राजू की बेटी अंजू से तय हुई थी। बारात शाम सात बजे के करीब बदायूं के लिए निकली थी। लेकिन महज दस मिनट बाद ये भीषण सड़क हादसा हो गया। दुल्हन के परिवार में दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। जहां बारात के स्वागत की तैयारी चल रही थी वहीं हर और चीख पुकार और मातम पसरा हुआ था।

के.के विश्नोई, SP संभल

SP संभल केके बिश्नोई ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कटर से गाड़ी के दरवाजे काटे गए। लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें सीएचसी भेजा गया। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।

Hindi News / Sambhal / यूपी में भीषण सड़क हादसा, CM ने लिया संज्ञान …बेकाबू बोलेरो दीवार से टकराई, दूल्हे समेत आठ की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो