त्यौहारों में स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का आह्वान ( UP News )
यह बात सोमवार को सहारनपुर पहुंचे सूबे के मुखिया यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। सीएम यहां जनमंच सभागार में मंच से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां सबसे पहले सहारनपुर को 381 करोड़ की योजनाओं की सौगात देते हुए विकास वाली विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही अलग-अलग योजनाओं के पात्रों को बैंक लोन और योजनाओं से संबधित सहायता धनराशि के चेक प्रदान किए। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि त्यौहारी सीजन आ रहा है। स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी करें। विदेशी समान का बहिष्कार करें। गिफ्ट भी देना हो तो अपने जिले का कोई उत्पाद खरीदें। हर जिले में कोई ना कोई उत्पाद ऐसा होता है जो वहीं पर बनता है। जैसे सहारनपुर में लकड़ी का सामान। बोलो कि, जब आप आपने जिले और अपने क्षेत्र में निर्मित वस्तुएं खरीदेंगे तो इससे आपके जिले में रोजगार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
तिरंगा यात्राएं निकालने का भी आह्वान कर गए योगी
इसके बाद उन्होंने कहा कि 15 अगस्त आ रही है। पंद्रह अगस्त का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का दिन है लेकिन 14 अगस्त को बंटवारे का भी दिन है। 14 अगस्त को लेकर हमेशा हमारे मन में बंटवारे का दंश रहेगा। इसके बाद उन्होंने आह्वान किया कि 13,14 व 15 अगस्त को तीन दिन तक सभी अपने घरों, प्रतिष्ठानों और कार्यक्षेत्रों पर तिरंगा लगाएंगे। इससे तिरंगे के प्रति के लोगों में भाव बढ़ेगा और देश की सेना के प्रति सम्मान में वृद्धि होगी। सीएम ने तिरंगा यात्राएं निकाले जाने की भी अपील की। इससे पहले सीएम ने जनप्रतिनिधियों और फिर आधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए निर्देश दिए कि सरकार हर अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएं।