scriptUP CM : सीएम योगी आज सहारनपुर में करेंगे करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण | UP CM Today minute to minute program of CM Yogi Adityanath | Patrika News
सहारनपुर

UP CM : सीएम योगी आज सहारनपुर में करेंगे करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण

UP CM : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर को 381 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओ की सौगात देने पहुंच रहे हैं। इसके लिए सहारनपुर में बड़ी तैयारियां की गई हैं।

सहारनपुरAug 04, 2025 / 07:53 am

Shivmani Tyagi

Yogi

सीएम के पहुंचने से पहले म्हाड़ी स्थल पर बनाए गए सरोवर का निरीक्षण करते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी

UP CM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार आज सहारनपुर पहुंच रहे हैं। वह गोगा म्हाड़ी परिसर में करोड़ो रुपये की लागत से बनाए गए सरोवर का शिलान्यास करते हुए विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा करेंगे और फिर स्मार्ट सिटी की 381 करोड़ रुपये की करीब 15 योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम सहारनपुर मंडल को लेकर कोई अन्य महत्वपूर्ण घोषणा भी कर सकते हैं।

सीएम का ये रहेगा प्रोग्राम

सीएम के आगमन को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। पुलिस लाइन से लेकर जनमंच और सर्किट हाउस लेकर गोगा म्हाड़ी तक साफ-सफाई और अन्य इंतजाम किए गए हैं। अब सोमवार को सीएम लखनऊ से पहले सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वह पुलिस लाइन उतरेंगे और फिर सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा करने के साथ ही म्हाड़ी स्थल पर बनाए गए सरोवर में गंगाजल अर्पित करते हुए सरोवर का उद्घाटन करेंगे। यहां गोगा म्हाड़ी स्थल पर 14,92 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छ कुंड का निर्माण किया गया है।

इन योजनाओं को लोकार्पण करेंगे सीएम

गांधी पार्क में 0.60 करोड़ यानी 60 लाख रुपये की लागत से पानी के फव्वारे का निर्माण कार्य

गांव ताहरपुर में 5.01 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य
गांव पिंजौरा में 5.92 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण

मानकमऊ स्थित बस अड्डा परिसर में इलैक्ट्रिक बसों के लिए 16.69 करोड़ रुपये की लागत से चार्जिंग स्टेशन का निर्माण
204.52 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट रोड का निर्माण

गोगा म्हाड़ी स्थल पर 14.92 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छ कुंड का निर्माण

4.18 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम के गैराज का पुनर्विकास कार्य
16.09 करोड़ रुपये की लागत से प्ले ग्राउंड और 100 सीटेड जोस्टल का निर्माण

7.32 करोड़ रुपये की लागत से पंपिग स्टेशन के निर्माण

7.57 करोड़ रुपये की लागत से ढमोला और सपना सिनेमा के मध्य ब्रिज का निर्माण
38.90 करोड़ रुपये की लागत से भूमिगत केबलिंग का कार्य

भूमिगत केबलिंग कार्य 35.55 करोड़ रुपये

4.09 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी भवनों पर सोलर पैनल स्थापित करने का कार्य

4.68 करोड़ रुपये की लागत से शहरी क्षेत्र में हाइमास्ट और सोलर लाइट लगाने का कार्य

Hindi News / Saharanpur / UP CM : सीएम योगी आज सहारनपुर में करेंगे करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो