scriptकांवड़ यात्रा से पूरे शिव परिवार की कृपा बरसती है | The blessings of the entire Shiva family are showered by the Kanwar Yatra: Vipin Bihari | Patrika News
सागर

कांवड़ यात्रा से पूरे शिव परिवार की कृपा बरसती है

श्रावण मास में तुलसी फाउंडेशन की कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को वृंदावन बाग मंदिर में बैठक हुई। यात्रा के संरक्षक पंडित विपिन बिहारी ने कहा कि निस्वार्थ भाव से तुलसी फाउंडेशन की कांवड़ यात्रा निकल जा रही है।

सागरJul 14, 2025 / 04:58 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

श्रावण मास में तुलसी फाउंडेशन की कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को वृंदावन बाग मंदिर में बैठक हुई। यात्रा के संरक्षक पंडित विपिन बिहारी ने कहा कि निस्वार्थ भाव से तुलसी फाउंडेशन की कांवड़ यात्रा निकल जा रही है। यात्रा में शामिल होने मात्र से ही भगवान भोलेनाथ, पार्वती मैया, गणेश कार्तिकेय, रिद्धि – सिद्धि, शुभ- लाभ व आमोद प्रमोद सहित पूरे शिव परिवार की कृपा बरसती रहती है। जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर ने कहा की कावड़ यात्रा बहुत ही पुण्य का कार्य है। समस्त सनातनी हिंदू समाज के लोग कांवड़ यात्रा में आगे जाकर बढ़-चढक़र भाग लेकर पूर्ण लाभ अर्जित करें। अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बैठक में तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष पंडित राम अवतार पांडे, शिव शंकर मिश्रा, मुन्ना चौबे, पप्पू तिवारी, अनिल जैन, लालचंद घोषी, डॉ. नरेंद्र चौबे, पुरुषोत्तम उपाध्याय, मधु राजपुरोहित, सिंटू कटारे, बृजमोहन पाठक, जुगल किशोर पचौरी, गोपाल प्रजापति व पुष्पेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / कांवड़ यात्रा से पूरे शिव परिवार की कृपा बरसती है

ट्रेंडिंग वीडियो