नगर पालिका में स्थायी सीएमओ का इंतजार भी एक माह से है। कुछ दिनों पूर्व नगर परिषद शाहगढ़ के सीएमओ विनय मिश्रा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, लेकिन स्थायी सीएमओ ने होने से भी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पूरा समय भी वह नगर पालिका में नहीं दे पा रहे हैं। कचरा कंपनी के संबंध में जानकारी लेने जब उन्हें फोन लगाया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
नई कंपनी से बात चल रही है और सीएमओ के साथ चर्चा होने के बाद करीब चार दिन में यह व्यवस्था हो जाएगी।
लता सकवार, अध्यक्ष, नगर पालिका, बीना