ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
सागर-बंडा रोड पर सौरई के पास सोमवार को हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
सागर-बंडा रोड पर सौरई के पास सोमवार को हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार छतरपुर निवासी एक 22 वर्षीय युवक सागर से छतरपुर स्थित अपने घर बक्सवाहा जा रहा था। सौरई के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों ने डायल-100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त के प्रयास किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि युवक का नाम नरेंद्र दुबे है जो सागर के पथरिया जाट में किराए के मकान में रहता था। सोमवार को वह बाइक से निकला था और हादसे का शिकार हो गया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार है।
Hindi News / Sagar / ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत