scriptबारिश के बावजूद गंगा आरती में दिखा श्रद्धालुओं का उत्साह | Despite the rain, the enthusiasm of the devotees was seen in Ganga Aarti | Patrika News
सागर

बारिश के बावजूद गंगा आरती में दिखा श्रद्धालुओं का उत्साह

ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने व स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली गंगा आरती में सोमवार को बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

सागरJul 08, 2025 / 05:27 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने व स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली गंगा आरती में सोमवार को बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल लगाकर आरती की व्यवस्था की गई।
मंत्रोच्चार व झूला व शंख की ध्वनी के साथ गंगा आरती की गई, जिसमें महिला, पुरुष व बच्चों ने भाग लिया। स्मार्ट सिटी व नगर निगम द्वारा चकराघाट पर किए गए सौन्दर्यीकरण के कार्यों के कारण यह ऐतिहासिक स्थल नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। नागरिक परिवार, बच्चों और मित्रों के साथ झील के आकर्षक घाट, छतरियों व मंदिरों में बैठकर गंगा आरती में उत्साह के साथ शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं। गंगा आरती का आयोजन नागरिकों को झील से जोड़ रहा है। शहर के जो भी नागरिक यजमान बनना चाहते हैं, वे गंगा आरती के 30 मिनट पहले आरती स्थल पर अंकित दीक्षित या पुजारी से चकराघाट पर संपर्क कर यजमान बन सकते हैं।

Hindi News / Sagar / बारिश के बावजूद गंगा आरती में दिखा श्रद्धालुओं का उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो