scriptसोनम के भाई की असलियत आई सामने, राजा रघुवंशी के भाई ने कही बड़ी बात… | Raja Raghuvanshi brother Vipin said Sonam's brother Govind staged false drama | Patrika News
इंदौर

सोनम के भाई की असलियत आई सामने, राजा रघुवंशी के भाई ने कही बड़ी बात…

Raja Raghuwanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हो रहे लगातार नए खुलासों के बीच राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी के भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं…।

इंदौरJul 03, 2025 / 07:39 pm

Shailendra Sharma

Raja Raghuwanshi Case

Raja Raghuwanshi Case। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Raja Raghuwanshi Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलांग में हनीमून पर हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने राजा की हत्या के आरोप में पत्नी सोनम रघुवंशी उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनसे पूछताछ कर सबूत जुटाने में लगी हुई है वहीं इसी बीच अब राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

‘झूठा नाटक कर रहा था गोविंद’


विपिन रघुवंशी ने कहा है कि राजा की हत्या में सोनम के शामिल होने की बात सामने आने के बाद सोनम के भाई गोविंद ने कहा था कि सोनम ने जो किया है उसकी उसको सजा मिलनी चाहिए और वो अब हमारे लिए मर चुकी है। लेकिन अब गोविंद का रवैया बदल गया है वो सोनम को बचाने के लिए वकील कर रहा है उससे जेल में मिलने की कोशिश कर रहा है। उसने पहले जो कहा था अब वो उनसे पूरी तरह से मुकर चुका है। विपिन का आरोप है कि गोविंद ने उनके परिवार के साथ भावनात्मक रूप से झूठ नाटक किया और अब सोनम को बचाने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें

बीजेपी नेता का घर बना नशे का अड्डा, देर रात आती थीं लड़कियां…


‘सोनम को हर हाल में दिलवाएंगे सजा’


राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने साफ साफ कहा है कि वो अपने भाई को न्याय जरूर दिलाएंगे और हर हाल में सोनम व उसके साथियों को सजा दिलाएंगे। विपिन ने बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के अनुभवी वकीलों को हायर कर लिया है और अब कानूनी तरीके से हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेंगे सोनम को फांसी की सजा दिलाएंगे। विपिन ने ये भी कहा है कि अभी भी सोनम के कई राज खुलने बाकी हैं। इसलिए वो अब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सोनम के नार्को टेस्ट की मांग करेगें।

Hindi News / Indore / सोनम के भाई की असलियत आई सामने, राजा रघुवंशी के भाई ने कही बड़ी बात…

ट्रेंडिंग वीडियो