script50 हजार की रिश्वत लेने वाला अफसर सस्पेंड, रिटायरमेंट लाभ भी रोका | mp news Officer suspended for taking a bribe of 50,000 retirement benefits also with held | Patrika News
सागर

50 हजार की रिश्वत लेने वाला अफसर सस्पेंड, रिटायरमेंट लाभ भी रोका

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में रिश्वतखोर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

सागरJul 03, 2025 / 01:56 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका


MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले वरिष्ठ कृषि अधिकारी संतोष कुमार जैन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कृषि विभाग के द्वारा रिटारमेंट से पहले ही संतोष कुमार जैन को सस्पेंड कर दिया है। जिसके चलते अफसर को रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले फायदे नहीं मिल पाएंगे। कृषि विभाग की ओर से लोकायुक्त से जानकारी का इंतजार है।

बता दें कि, संतोष कुमार जैन की ज्वाइनिंग 2004 के पहले की थी। उन्हें रिटायरमेंट के समय पेंशन, ग्रेच्युटी, बीमा राशि सहित अन्य वित्तीय लाभ मिलने वाले थे, लेकिन उसके एक दिन पहले ही उन्हें लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है।


लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए मांगी थी रिश्वत


28 जून को लोकायुक्त ने एसएडीओ संतोष कुमार जैन को बिलहरा में 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। एसएडीओ ने बिलहरा में खाद-बीज की दुकान से लाइसेंस रिन्यू और मक्का के सैंपल की रिपोर्ट पक्ष में करने के लिए 60 हजार रुपए की मांग की थी। दुकानदार ने 10 हजार रुपए एक दिन पहले ही दे दिए थे। जिसके बाद बाकी की बची हुई रकम 50 हजार रुपए देते समय एसएडीओ को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

सागर कृषि उपसंचालक राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला सामने आने के बाद एसएडीओ संतोष कुमार जैन को सस्पेंड कर दिया गया था, लिहाजा उनके वित्तीय प्रकरण भी रोके गए हैं, लोकायुक्त से जानकारी आने के बाद शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sagar / 50 हजार की रिश्वत लेने वाला अफसर सस्पेंड, रिटायरमेंट लाभ भी रोका

ट्रेंडिंग वीडियो