scriptएमपी में रिटायरमेंट के दिन डिप्टी रेंजर नौकरी से बर्खास्त… | mp news Deputy Ranger dismissed from job on day of retirement | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में रिटायरमेंट के दिन डिप्टी रेंजर नौकरी से बर्खास्त…

mp news: वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर को सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवा से पृथक कर दिया। विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर सेवा से पृथक करने का आदेश…।

नर्मदापुरमJul 02, 2025 / 07:50 pm

Shailendra Sharma

narmadapuram news

रिटायरेंट के दिन डिप्टी रेंजर नौकरी से बर्खास्त। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में रिटायरमेंट के दिन एक डिप्टी रेंजर को नौकरी से बर्खास्त किए जाने का मामला सामने आया है जो कि चर्चाओं का विषय बना हुआ है। सोमवार को डिप्टी रेंजर की विदाई का कार्यक्रम हुआ और उसी के कुछ देर बाद ही वन विभाग ने विभागीय जांच के आधार पर रिटायर होने वाले डिप्टी रेंजर को सेवा से पृथक करने का आदेश जारी किया। पूरा मामला 18 लाख रूपये की अनियमितता से जुड़ा हुआ है।
narmadapuram

रिटायरमेंट के दिन डिप्टी रेंजर नौकरी से बर्खास्त

वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरगोविंद मिश्रा को सोमवार को सेवानिवृत्त होना था। सुबह कार्यालय में उन्हें विदाई दी गई। इसके बाद दोपहर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक आशोक कुमार चौहान ने उन्हें सेवा से पृथक करने का आदेश जारी कर दिया। विभाग के मुताबिक डिप्टी रेंजर मिश्रा पर बानापुरा में पदस्थ के दौरान इकोसिस्टम इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट में समितियों के 150 लोगों को भ्रमण पर ले जाना था। इस भ्रमण कार्यक्रम में लगभग 18 लाख रुपए की अनियमिता की शिकायत की गई थी। इसकी विभागीय जांच की जा रही थी। जांच के दौरान डिप्टी रेंजर मिश्रा को अपने बचाव में जबाव देने के लिए कहा गया था। उन्होंने 24 जून को अपना जबाव प्रस्तुत किया। इसके बाद विभाग ने 30 जून को उन्हें सेवा से अलग कर दिया।
यह भी पढ़ें

होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में पकड़ाए युवक-युवती..


आर्थिक अनियमित्ता पर कार्रवाई

प्रधान मुख्य वन संरक्षक नर्मदापुरम अशोक कुमार चौहान ने बताया कि डिप्टी रेंजर हरगोविंद मिश्रा को सेवा से पृथक किया गया है। उन पर ईको सिस्टम इंप्रूमेंट प्रोजेक्ट में 150 लोगों के भ्रमण कार्यक्रम में 18 लाख की अनियमितता का आरोप था। जांच में यह सही पाया गया। उन्हें बचाव में जबाव देने को कहा था। उन्होंने 24 जून को जबाव दिया था। सोमवार को सेवानिवृत्ति के दिन उन्हें सेवा से पृथक करने के आदेश जारी कर दिए गए।

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में रिटायरमेंट के दिन डिप्टी रेंजर नौकरी से बर्खास्त…

ट्रेंडिंग वीडियो