गुप्ता गार्डन में खंभे न लगे होने के कारण बिजली केबल को लकड़ी के सहारे डाला गया है, जिससे केबल वाहनों में फंसती हैं और तेज हवा चलने फाल्ट भी हो जाता है। इसके बाद भी यहां खंभे नहीं लगाए जा रहे हैं, जिससे किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है। कॉलोनी वासियों ने जल्द से जल्द खंभा लगाने की मांग की है।
मीटर में खराबी होने के कारण बदला जाता है। यदि नए मीटर में ज्यादा रीडिंग आ रही है, तो उसकी जांच करा ली जाएगी।
बीएस तोमर, एइ