उन्होंने रेलवे अस्पताल का भी निरीक्षण किया, जहां रोगियों के उपचार, स्वच्छता, उपकरणों की उपलब्धता तथा चिकित्सा स्टाफ की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों व उनके परिजनों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहारी और यातायात वाले सीजन को ध्यान में रखते हुए संरक्षा, परिचालन दक्षता, यात्री सुविधा के हर पहलू में विशेष सजगता, तत्परता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक अभिराम खरे, मुख्य परियोजना प्रबंधक अनुपम अवस्थी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित मालवीय आदि उपस्थित थे।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष बीएल मिश्रा ने डीआरएम से विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। सेमरखेड़ी एवं कंजिया स्टेशन पर एप्रोच रोड बनवाने की मांग की। रेलवे आवास की जर्जर स्थिति को ठीक कराने, नए रेल आवास बनाने, मेमू शेड में पिट लाइन साफ कराने की मांग की। मांग पत्र सौंपने वालों में लोको लाइन शाखा सचिव प्रभात उपाध्याय, मुख्य शाखा अध्यक्ष लाखन सिंह, उपाध्यक्ष सार्थक तिवारी शामिल हैं।