scriptठेकेदार ने पार्षद पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप, एसडीओपी से की शिकायत | Patrika News
सागर

ठेकेदार ने पार्षद पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप, एसडीओपी से की शिकायत

दो दिन पहले पार्क में वार्डवासियों, पार्षद और ठेकेदार के बीच हुई थी बहस

सागरMay 17, 2025 / 11:48 am

sachendra tiwari

Contractor accused councilor of demanding bribe, complained to SDOP

पार्क में हुआ था विवाद, जिसमें पार्षद, ठेकेदार और वार्डवासी थे मौजूद। फाइल फोटो

बीना. वीरसावरकर वार्ड में पार्क का निर्माण होना है और बुधवार की शाम वार्डवासियों ने घटिया निर्माण की शिकायत करते हुए ठेकेदार पर अभद्रता का आरोप लगाया था। इसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता व पार्षद अजय ठाकुर ने धरना देकर नपाध्यक्ष को मौके पर बुलाया था और उन्होंने काम रोक दिया गया था। इसके बाद ठेकेदार ने शुक्रवार को एसडीओपी को आवेदन देकर पार्षद पर रिश्वत मांगने, तोडफ़ोड़ करने और धमकी देने का आरोप लगाया है।
ठेकेदार लवकेश यादव, एम/एस अंशुल कंस्ट्रकशन ने आवेदन में उल्लेख किया है कि अमृत योजना 2.0 के तहत वार्ड में पार्क निर्माण का अनुबंध नगर पालिका से हुआ है। पार्क का निर्माण कार्य शुरू करने के बाद पार्षद द्वारा बार-बार कार्य को अवरुद्ध किया जा रहा है। कुछ दिन पहले पार्क की बाउंड्रीवॉल तुड़वा दी गई और स्टोर रूम में रखी सामग्री में आग लगाई गई थी। इसके बाद 14 मई को वार्ड की निवासी विनम्रता यादव ने फिर से दीवार गिरा दी थी और वार्ड के सुरेश राय ने जान से मारने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे पार्षद ने भी धमकी दी। इसके पहले शास्त्री वार्ड में रोड निर्माण का अनुबंध हुआ था, जिसमें पार्षद ने रिश्वत मांगी थी और मना करने पर कहीं भी कार्य न करने देने की धमकी दी गई थी, जिसके चलते पार्षद काम में बाधा डाल रहे हैं। साथ ही धमकाया जा रहा है और स्वयं को विधायक का खास बता रहे हैं। साथ ही वार्ड की कुछ महिलाएं घर के सामने पार्किंग बनवाना चाह रही हैं। बार-बार हो रही तोडफ़ोड़ की शिकायत सीएमओ से की थी और काम रुकवा दिया है। दीवार और बीम तोडऩे से नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कराई जाए। साथ ही गलत आरोप लगाकर छवि धूमिल की जा रही है। यदि घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है, तो उसकी लैब में जांच कराई जा सकती है। ठेकेदार ने मामले में कार्रवाई करने और सुरक्षा देने की मांग की है।
सभी आरोप हैं झूठे
जो भी आरोप लगाए गए हैं सभी निराधार हैं। वार्डवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे और घटिया निर्माण के आरोप लगने पर, जिसका विरोध किया था। हम जनता के साथ हैं।
अजय ठाकुर, भाजपा नेता व पार्षद, वीरसावरकर वार्ड

Hindi News / Sagar / ठेकेदार ने पार्षद पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप, एसडीओपी से की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो