पारिवारिक विवाद में धारदार हथियार से किया हमला
पुलिस ने शफीक खान व भतीजे सुहेल उर्फ राजा, समीर और शमी खान के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
गोपालगंज थाना क्षेत्र में मकान में रहने को लेकर हुए विवाद में भाई व भतीजों ने मिलकर व्यक्ति पर हमला कर दिया। धारदार हथियार लगने से सीने पर घाव हुआ है तो वहीं हाथ, पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई हैं। घटना के बाद घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल शुक्रवारी निवासी 45 वर्षीय शमीम पुत्र रियाज खान के बयानों के आधार पर उसके बड़े भाई शफीक खान व भतीजे सुहेल उर्फ राजा, समीर और शमी खान के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार घायल शमीम ने बताया कि उनका व भाई शफीक का सामलाती मकान है। गुरुवार 15 मई की रात करीब 11 बजे मकान में रहने की बात पर से बड़ा भाई शफीक खान व भतीजा सुहेल उर्फ राजा गालियां देने लगे। मना किया तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। शफीक ने लाठी मारी, इसी बीच सुहेल ने धारदार हथियार से हमला किया, जो सीने में लगा और खून बहने लगा। इसके बाद समीर व शमी खान ने लोहे के पाइप से मारपीट की। विवाद देख पत्नी व बेटी ने बीच-बचाव किया और इसी दौरान मोहल्ले के लोग भी आ गए।
Hindi News / Sagar / पारिवारिक विवाद में धारदार हथियार से किया हमला