script300 वीं जयंती पर भाजपा करेगी 10 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन, कार्यक्रम तय | Patrika News
सागर

300 वीं जयंती पर भाजपा करेगी 10 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन, कार्यक्रम तय

सागर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर 21 मई से 31 मई तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों के सफल व प्रभावी आयोजन के लिए संचालन टोलियों का गठन किया गया है, जिनकी बैठक सोमवार को जिला संयोजक सुखदेव मिश्रा की अध्यक्षता व संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ. […]

सागरMay 25, 2025 / 06:00 pm

अभिलाष तिवारी

  • लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती
सागर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर 21 मई से 31 मई तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों के सफल व प्रभावी आयोजन के लिए संचालन टोलियों का गठन किया गया है, जिनकी बैठक सोमवार को जिला संयोजक सुखदेव मिश्रा की अध्यक्षता व संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ. वीरेंद्र पाठक की मुख्य उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में जिला संयोजक सुखदेव मिश्रा ने कहा कि हमें देवी अहिल्याबाई होल्कर के सुशासन की विरासत, प्रेरणादायी जीवन एवं सांस्कृतिक उत्थान के कार्यों का जन-जन तक प्रचार करना है।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि देवी अहिल्याबाई व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी के शुभारंभ के साथ 10 दिवसीय कार्यक्रम होंगे, जिनमें देवी अहिल्याबाई के जीवन दर्शन पर चर्चा, विद्यालय-महाविद्यालय विद्यार्थी संपर्क, महिला दौड़, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, मंदिर स्वच्छता, जल गंगा आरती महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन, महिला वाहन रैली, बुनकर संपर्क एवं सम्मान, बुद्धिजीवी विचार संगोष्ठी एवं शोभायात्रा का आयोजन होगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, चैन सिंह ठाकुर, अंत्योदय समिति नगर अध्यक्ष प्रतिभा चौबे, जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता, जिला मंत्री सुषमा यादव, आलोक केसरवानी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Sagar / 300 वीं जयंती पर भाजपा करेगी 10 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन, कार्यक्रम तय

ट्रेंडिंग वीडियो