बीना में एक्सीलेंस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परेड की सलामी लेने के बाद विधायक निर्मला सप्रे ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जनपद अध्यक्ष उषा राय, नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार, उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैया, एसडीएम विजय डेहरिया, एसडीओपी नितेश पटेल, थाना प्रभारी अनूप यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
ध्वजारोहण के समय विचित्र स्थिति
कार्यक्रम में ध्वजारोहण के समय विचित्र स्थिति पैदा हो गई। विधायक निर्मला सप्रे झंडा फहराने के लिए आगे बढ़ीं लेकिन जनपद अध्यक्ष उषा राय पहले से ही डोर पकड़ी खड़ीं थीं। जब विधायक ने डोर पकड़ने का प्रयास किया तो जनपद अध्यक्ष ने उसे अपनी ओर खींच लिया। इतना ही नहीं, विधायक निर्मला सप्रे ने जैसे ही झंडा फहराने के लिए डोरी खींची, जनपद अध्यक्ष उषा राय भी उसे खींचती रहीं। बाद में दोनों महिला जनप्रतिनिधियों ने सफाई पेश की। जनपद अध्यक्ष उषा राय ने कहा कि विधायक को अनजाने में समय से पहले ध्वजारोहण करने से बचाने के लिए मैंने डोरी दूर की थी। इधर विधायक निर्मला सप्रे ने तो ऐसी किसी घटना से ही साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।