मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 7 में यह घटना घटी यहां के महेश विश्वकर्मा के घर में बीती रात विशालकाय कोबरा घुस आया। महेश के मुताबिक किचिन में यह खतरनाक काला कोबरा फन फैलाकर बैठा था।
कोबरा को देखकर घर के सभी लोग बाहर निकल आए और स्नेक कैचर अकील बाबा को बुलाया। वे करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ पाए। स्टिक और लाठी से उन्होंने कोबरा के फन को दबाकर काबू में कर एक डिब्बे में बंद कर दिया।
ऐसा विशालकाय कोबरा पहली बार पकड़ा
अब तक सैकड़ों सांप पकड़ चुके स्नेक कैचर अकील बाबा भी इस कोबरा की लंबाई और मोटाई देखकर दंग रह गए। उन्होंने बताया कि कोबरा सामान्यत: 4 से 5 फीट के होते हैं लेकिन इसकी लंबाई 6 फीट से ज्यादा थी। कोबरा का वजन तो करीब 8 किलो था। अकील बाबा ने बताया कि ऐसा विशालकाय कोबरा उन्होंने पहली बार पकड़ा है। उन्होंने बताया कि कोबरा करीब 20 साल का होगा।