प्रदेश के रीवा जिले की सेमरिया नगर पंचायत की अध्यक्ष रानी विश्वकर्मा का आज निधन हो गया। उनका लंबे समय से दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे सेमरिया नगर परिषद की अध्यक्ष के रूप में बेहद सक्रिय रहती थीं। उन्होंने नगर के विकास और जनहित के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे रीवा जिले की बीेजेपी की वरिष्ठ नेत्री थीं। पार्टी के लिए भी समर्पित भाव से कार्य करती थीं।
देहांत की सूचना से हर कोई दुखी
रानी विश्वकर्मा के देहांत की सूचना से हर कोई दुखी हो उठा। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उनके निवास पर पहुंच गए। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रानी विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार आज ही किया जा रहा है। रानी विश्वकर्मा के निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, मप्र भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आदि नेताओं ने अपने एक्स हेंडल पर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।